
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा.कोटा कोचिंग का नाम देश दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखता है, कॅरियर सिटी को केयर सिटी बनाने में यहां के समाजसेवियों की अहम भूमिका हैं, जिसमे टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता रक्त रत्न के रूप में नियमित, निस्वार्थ और निर्बाध रूप से कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को उनके जन्म दिवस पर भी उन्होंने एक कोचिंग छात्र को एसडीपी डोनेट कर अपना जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जन्मदिवस पर वैसे तो कई बार रक्तदान किया, लेकिन मंगलवार को लखिमपुर उत्तर प्रदेश निवासी कोचिंग छात्र धनन्जय सिंह जो कोटा में कोचिंग कर रहा है, उसे प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर उसके परिजन परेशान हैरान हो गए। सभी जगह से एक ही नाम सामने आया कि भुवनेश गुप्ता व्यवस्था करवा देंगे। जन्मदिवस पर व्यस्तता होने के बावजूद हमेशा की तरह मैसेज भेजा, कोचिंग छात्र होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई। उसके बाद क्या था, एक के बाद एक लोग तलवंडी स्थित अपना ब्लड बैंक पहुंचने लगे। इस मौके को भुवनेश गुप्ता भी गवाना नहीं चाहते थे, क्योंकि जन्मदिन पर सेवाकार्य का बड़ा मौका था। इस यादगार लम्हों पर यदि कोई ईश्वरीय कार्य हो जाए तो इससे अच्छा कुछ नहीं था । उन्होंनें बी पॉजिटिव एसडीपी डोनेट कर कोचिंग स्टूडेंट के परिजनों को उपलब्ध कराई। इस भाव को देखकर स्टूडेंट के परिजन भाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि इस अनजान शहर में कोई अपना मिल गया और अब उनसे खून से खून का रिश्ता बन गया।
– 61 बार एसडीपी 103 बार कर चुके रक्तदान
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि वह अब तक 61 बार एसडीपी कर चुके हैं जबकी 104 बार रक्तदान किया है। अब तक कुल 165 बार डोनेशन कर लोगों की सेवा का कीर्तिमान इन्हें हांसिल है। उन्होंने कहा कि एक मैसेज पर जब 13 लोग एसडीपी करने पहुंचे तो लगा की कार्य करना सार्थक हो गया है। यदि ये कारवा यूं ही चलता रहे तो रक्तदान के क्षेत्र में भी कोटा कोचिंग नगरी के साथ स्वैच्छिक रक्तदान और एसडीपी की नगरी के रूप में भी अपनी पहचान हम बना सकेंगे। इस अवसर पर जेएनवीयू जोधपुर से विधि संकाय के एचओडी डॉ. विनोद मीणा, आरटीयू से अंग्रेजी संकाय के एचओडी राजेश लिडिया, झालावाड़ एसो. प्रो. राम किशोर, चित्तोड टीम जीवनदाता संयोजक धीरज धाकड, थायरोकेयर के विकास शर्मा, प्रणव शर्मा टीम जीवनदाता के नितिन मेहता, मनीष माहेश्वरी, यश गुप्ता, पूर्वा चौधरी, पूजा –जॉन्टी नायक, लायंस क्लब कोटा टेक्नो अध्यक्ष रेणु गुप्ता, सचिव संध्या गुप्ता, पूर्वा चौधरी, सोनू, राहुल, रविकांत, महावीर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

















