जय बाईसा राजपूताना के संगठन का विस्तार

jaibaisa

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। राजस्थान जय बाईसा राजपूताना संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ने संगठन का विस्तार करते हुए सदस्य एवं पदाधिकारीयो की नियुक्ति की। उन्होंने कहा कि महिलाएं एवं बाईसा शक्ति ममता समर्पण का स्रोत हैं जिसके चलते वे समाज की उन्नति में अहम कड़ी साबित हो रही हैं। महिलाएं व बाईसा स्वयं की क्षमताओं से परिचित होकर कार्य करें तो समाज में नए प्रतिमान स्थापित करने में सक्षम हैं। हमारा उद्देश्य है कि समाज की महिलाएं समय के साथ बदले और अपने राजपूत समाज की महिलाओ और बाईसा को एक कर समाज हित मं कार्य करे।

राजपूत समाज की बाईसा एवं भाभीसा हुक्म को संगठन में जिम्मेदारी दी गई। संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत, कोषाध्यक्ष सरोज झाला ,सचिव हेमलता हाड़ा की ओर से जय बाईसा राज राजपूताना के सगठन में विस्तार करते हुए,संगठन में नियुक्तिया की। इनमें कोटा जिला कार्यकरणी में जिला अध्यक्ष निर्मला सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष सुशीला चौहान, जिला महामंत्री दुर्गेश कंवर सिसौदिया जिला सह मीडिया प्रभारी आभा चौहान, जिला सलाहकार मंत्री रितु सिंह राठौड़, जिला कोटा प्रचार प्रसार मंत्री अनिता गौड़ और कोटा दक्षिण विधानसभा से सुनीता राणावत को महासचिव, महामंत्री सुमन कंवर राजावत,उत्तर विधानसभा से उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी राजावत, महासचिव गायत्री कंवर, महामंत्री सुनीता सिंह जादोन्न, सचिव सुमन राजावत ,लाडपुरा विधानसभा से कुशल कँवर को महामंत्री एवं लक्ष्मी जादोन को सकतपूरा से वार्ड अध्यक्ष बनाया गया। सावित्री हाडा,कोमल सिसौदिया हेमा बाईसा ,शोभा कंवर को जय बाईसा राज राजपूताना का सदस्य बनाया गया। वही सभी को शपथ दिलाई गईकि सगठन में ईमानदारी से कार्य करेंगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments