-व्यवसाय भी आशियाना भी
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
माल और शोरुम खुलने के बावजूद फुटपाथ पर दुकानदारी और खरीदारी करने वाला एक अलग ही वर्ग है। कई बार फुटपाथी दुकानदारों के पास आपको ऐसी काम की चीजें मिल जाएंगी जो आम तौर पर बाजार की दुकानों में नहीं मिलतीं।

इन दिनों शहर में कई स्थानों पर मच्छरदानी, बाथ टब और बच्चों के झूले, क्रिकेट के बैट बेचने वाले दुकानदार सीएडी रोड पर नजर आ जाते हैं। ज्यादातर फुटपाथी दुकानदार अन्य राज्यों से अपना सामान बेचने आते हैं। क्योंकि इनकी दुकान और ठिकाना यही फुटपाथ होता है तो खाना बनाने से लेकर सोने तक का काम भी फुटपाथ पर ही होता है। मच्छरदानी में फुटपाथ पर नींद निकालते दुकानदार को क्लिक किया फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने।