तबलिगी जमात का दीनी इज्तिमा शुरू

a1

6 फरवरी को दुआ के साथ होगा संपन्न

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। तबलीगी जमात का इज्तिमा 4 से 6 फरवरी तक कोटा में मानपुरा 120 फुट रोड पर ग्रीन पाम के सामने शुरू हुआ। तबलीगी जमात के कोटा के जिम्मेदार सिद्दीक हुसैन ने बताया कि यह इज्तिमा कोटा जिले का है इसमें जिलेभर से लोग हिस्सा ले रहे हैं। इज्तिमा में दीन व दुनिया से जुड़ी हुई बातों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कई उलेमाओं की तकरीर हुई इसके लिए कोटा जिले के रामगंज मंडी, सांगोद, इटावा, मोड़क सुकेत, पीपल्दा, सुल्तानपुर, कैथून, कनवास सहित कोटा शहर की जमातो में हजारों लोग इज्तिमाह गाह में पहुंचे है।

इसके लिए कई दिनों से हर कस्बे वह गांव ढाणी ढाणी तक वह मोहल्ले वार जमाते इसका प्रचार प्रसार कर रही थी। इज्तिमा सोमवार को अमन व भाईचारे वह देश की खुशहाली तरक्की की दुआ के साथ संपन्न होगा। इस तरह के इज्तिमा राजस्थान के हर जिले में हो रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को मौलवी अय्यूब मोलवी आसिम सहित अन्य ओलेमावो ने बयान किए।
इन्होंने अपने बयान में लोगों से मोहब्बत आपके बताए गए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। साथ ही देश में अमन व शांति से रहने का संदेश दिया। रविवार को भी सुबह से ही बयानों का सिलसिला शुरू होगा, इसमें राजस्थान के जिम्मेदार मौलाना चिरागुद्दीन प्रमुख रुप से शामिल रहेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments