-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के उपायुक्त राजेश डागा के निर्देशानुसार मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आज नगर निगम की कार्यवाही में सी ए डी सर्किल पर लगे हुए फल विक्रेताओं के ठेले को सड़क के एक तरफ़ में लगवाया गया और सभी विक्रेताओं को भविष्य में सड़क पर यातायात प्रभावित करते हुए फल के ठेले नहीं लगाए जाने के लिए पाबंद किया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएडी सर्किल से मेडिकल कॉलेज कोटा तक सड़क किनारे लगे हुए ठेले, कबाड़ की दुकानें, अज्ञात वाहन को हटाया गया।
इस रोड पर विज्ञापन दाताओं के द्वारा अवैध तरीकों से लाइट के पोलो पर अपना विज्ञापन प्रदर्शित किया हुआ था,जिसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया। पीडी गुप्ता अध्यक्ष अतिक्रमण निरोधक समिति ने बताया कि वसंत विहार में कई लोगों ने अवैध तरीके की बोडिया ,नालों पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे आज दस्ते के द्वारा समझाइश की और अतिक्रमण हटाए जाने के लिए कहा । दस्ते द्वारा चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर होने वाले नुकसान के स्वयं दुकानदार जिम्मेदार होंगे।
अहिंसा सर्किल एलआईसी बिल्डिंग पर सड़क किनारे लगे हुए गन्ने के ठेले को भी सड़क सीमा के बाहर लगाने के लिए पाबंद किया गया। आज की कार्यवाही के तहत मुकेश तंवर प्रभारी अतिक्रमण मय ज़ाब्ता के उपस्थित रहे।