
-चंद्रप्रकाश चंदू पत्रकार-
कोटा। नगर विकास न्यास कोटा के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार सुबह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बारां रोड़ स्थित संजीवनी अस्पताल से देवली अरब रोड तक अतिक्रमण हटाया। इस रोड पर अतिक्रमण के कारण रास्ते में बार-बार जाम लगता था। जाम लगने के खिलाफ लोग शिकायतें कर रहे थे। आखिर न्यास की ओर से अतिक्रमण हटने के बाद वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

Advertisement

















