
कोटा. पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को टीम जीवनदाता, जेसीआई एलिगेंस, अमृत हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एलिगेंस की अध्यक्ष गुंजीत जोहर व सचिव मनदीप साहनी,अस्पताल निदेशक रेणु मिश्रा ने बताया कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हमारे जवानों को हम हमेशा याद करें, सरहद पर उनकी सलामती की दुआ करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नित्यानंद शर्मा को आमंत्रित किया गया। महावीर नगर विस्तार में आयोजित शिविर में 29 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। प्रोजेक्ट् डायरेक्टर तरुणा गुप्ता ने पति बेटे के साथ रक्तदान कर सेवा की मिसाल पेश की , वही अनुपमा सिस्टर ने अपनी दो बेटियों को रक्तदान करवाया । महिलाओं में रक्तदान करने वालो में डॉ पायल सरीन , कल्पना विजय , श्रुति सावलदिया, ज्योति सारा , नमिता श्रीवास्तव, निधि गुप्ता, श्वेता शर्मा सहित लगभग 12 महिलाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि एक और सरहद पर जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर हम सभी की रक्षा करते हैं, वही दूसरी और रक्तवीर भी रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का प्रयास करते हैं। वीर सपूतों को याद करने के कई माध्यम हो सकते हैं लेकिन रक्तदान सर्वोपरि है।
इन्होंने किया रक्तदान: पायल सरीन , लक्ष्या गुप्ता , मनदीप साहनी , गुंजीत जौहर , तरुणा गुप्ता , नेहा शर्मा , नमिता श्रीवास्तव , रेणु मिश्रा , निधि गुप्ता, शिवानी शर्मा , चेतना , ज्योति शर्मा।