
-रामबाबू मालव-
(विहिप प्रचार प्रमुख)
कोटा। कोटा में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय मानव विकास भवन में विहिप की बैठक आयोजित हुई।
धर्मांतरण और लव जेहाद पर रोक लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से रूपरेखा तैयार की जा रही है। बैठक में कोटा महानगर, कोटा ग्रामीण रामगंजमंडी व बूंदी के करीब 200 पदाधिकारियों को शामिल किया गया।

इसमें केंद्रीय मंत्री खेमचंद ने कहा कोटा विभाग के सभी गांव में विश्व हिंदू परिषद की समिति का निर्माण कार्यकर्ताओं के प्रयास से करना है। हर गांव में सत्संग, संस्कारशाला और सेवा के केंद्र संगठन के द्वारा चलाया जाएगा। धर्मांतरण और लव जेहाद को रोकने के लिए सभी गांव और मोहल्लों में हित चिंतक अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा अपने निवास स्थान के क्षेत्र में एक सत्संग आवश्यक रूप से चलाना है जो हिंदू समाज की गतिविधियों का केंद्र बनेगा। यह सत्संग साप्ताहिक होंगे। प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह व प्रांत संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर सिंह उपस्थित रहे।

















