
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने टैगोर हॉल में आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में मेडिकल, शिक्षा, पीएचइडी, यूडीएच सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाया। जिस पर प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा- अधिकारी काम नहीं कर रहे तो खैर नहीं। काम नहीं करना है तो घर बैठ जाए।मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- अधिकारी काम नहीं करेंगे तो उन्हें लताड़ क्यों नहीं लगाएंगे। अधिकारियों को समयबद्ध रूप से काम करना चाहिए। स्कीम को टाइम बाउंड करना चाहिए। इसीलिए समीक्षा बैठक होती है। विधायकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। विधायकों को बाईपास करना ठीक नहीं है। जनप्रतिनिधि ही विधानसभा में जाकर बजट लेकर आते हैं। ऐसे में उनसे नहीं पूछने पर तकलीफ जरूर होती है। मंत्री से जब पूछा- कांग्रेस पार्टी में कौन कोरोना है। इस सवाल को वो टाल गए और बिना जवाब दिए मुस्कुराकर निकल गए।
इससे पहले बैठक में विधायक भरत सिंह ने सवाल उठाया- सीएससी, पीएससी पर अधिकारी रात को नहीं ठहरते हैं। मेडिकल की व्यवस्थाओं पर भी शिकायत की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ को कहा कि रात को नहीं ठहरने वाले डॉक्टरों को 16 सीसी का नोटिस दो।

















