
कोटा। वीमेंस सेल्फ मोटिवेशन क्लब “प्रेरणा” ने जे.के. लोन अस्पताल में भर्ती प्रसूति महिलाऔं को पोषण किट वितरित किए। कन्या रत्न को जन्म देने वाली माताओं और नवजात कन्याओं का माला पहनाकर सम्मान किया गया। क्लब फाउंडर उमा पाठक ने बताया कि सभी क्लब सदस्यों के अंशदान से 50 से अधिक प्रसूति महिलाओं और नवजात कन्याओं एवं नवजात बालकों को कुपोषण से बचाने हेतु बदाम,खोपरा गोला,मखाने, ड्राई फ्रूट्स, दलिया, मूंग दा गुड,अजवाइन व बिस्किट के पैकेट आदि भेंट किए। कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष संजना अग्रवाल, सरिता परियानी,राशन बैंक अध्यक्ष पूजा कत्याल ने किया। इस अवसर क्लब सह-संचालक रमा नैयर, संरक्षक पुष्पलता शर्मा , सचिव ज्योति सुवालका , नीतू गौड़ ,सलाहकार शशि सिंह, रानी शर्मा, सांस्कृतिक सचिव रजनी मोदी ,तृप्ति योजना प्रभारी प्रवीण शर्मा ,रेनू चावला, मोना अवस्थी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जे.के. लोन अस्पताल की अधीक्षक महोदया एवं नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।