
कोटा। वीमेंस सेल्फ मोटिवेशन क्लब प्रेरणा ने अपने 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर अपना नवां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। क्लब फाउंडर उमा पाठक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आइ.ए.एस. पूनम मेहता एवं कोटा की फेमस फैशन डिजाइनर पूजा राजवंशी द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। क्लब ने 20 नए सदस्यों को क्लब का मोनो एवं सम्मान प्रतीक देकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। मंच का संचालन क्लब प्रवक्ता एडवोकेट शार्लेट सामू ने किया। क्लब संचालक विनीता शर्मा ने अतिथियों के स्वागत किया। सचिव ज्योति सुवालका ने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी सत्र के सेवा कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें संचालक विनीत शर्मा,सहसंचालक रमा
नैयर ,अध्यक्ष मंजू देवलिया,उपाध्यक्ष मधु शर्मा, क्लब संरक्षक गीता दाधीच, पुष्प लता शर्मा सचिव ज्योति सुवालका ,पुष्पा गोयल, कोषाध्यक्ष सरिता परियानी,संजना अग्रवाल ,आटा बैंक अध्यक्ष पूजा कत्याल, नीतू गौड़ ,कमलेश वाधवा, सुजाता भार्गव, सलाहकार समिति सदस्य शशि सिंह राजकुमारी अग्रवाल, रानी शर्मा ,मीनू शर्मा, ईशा मेहता, सांस्कृतिक समिति सदस्य रानी शर्मा, रजनी मोदी, स्वीटी मलिक शिल्पी शर्मा, संध्या गुप्ता ,सुमन राजपूत, अन्नपूर्णा तृप्ति योजना प्रभारी प्रवीण शर्मा रेनू चावला, सुजाता भार्गव ,करुणा शर्मा।
पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य रानी शर्मा, शिवानी अग्रवाल ,मानसी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, कमलेश वाधवा ,सुजाता भार्गव ,रेनू चावला आदि को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक भेंट किए।अतिथियों ने सभी क्लब सदस्यों को तन मन धन से सेवा कार्यों को करने की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष मंजू देवलिया ने सभी का धन्यवाद दिया। सभी सदस्यों ने आपस में नवें स्थापना दिवस की बधाइयां दी और साथ में सहभोज भी किया।