
-सावन कुमार टांक-

कोटा। बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान के चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीँ विभिन्न पदों पर दावेदारी जताने वालों ने भी संपर्क में तेजी कर दी है।
आगामी 20 मार्च को खाटू श्यामजी में एसोसिएशन के 28 पदों पर चुनाव होने हैं जिसमें 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 कोषाध्यक्ष 5 सचिव , 6 संयुक्त सचिव, 7 संगठन सचिव, 8 प्रचार मंत्री व 7 सम्भाग अध्यक्ष तथा 7 प्रभारी के आलावा 6 प्रकोष्ठ रहेंगे जिनमें 1. स्टेज केरीज़, 2. स्लीपर कोच, 3. लोक परिवहन, 4. ग्रामीण सेवा, 5. टूरिष्ट बस, 6. फैक्ट्री बस के चुनाव कराने पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी एसोसिएशन के अनिल जैन और सत्यनारायण साहू ने दी।