
-अमित पारीक-
कोटा। एक ओर बुजुर्ग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान और उनके योगदान को सराहा जा रहा है दूसरी ओर राजस्थान के कोटा में इससे उलट हो रहा है। यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर मे घुसकर लात, घूसे व लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा गांधी नगर डीसीएम की है। उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बुजुग महिला धापूबाई का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
हत्या का कारण पडौसियों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मनभर सामरिया व उसकी बेटी रेखा सामरिया तथा सिमरन सामरिया ने वारदात को अंजाम दिया।