मनरेगा के तहत 15 लाख की तलाई सेक्शन का शिलान्यास

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

सांगोद। ग्राम पंचायत बोरिना कला के गांव बोरिना खुर्द में मनरेगा के तहत 15 लाख रुपए की लागत से तलाई मंजूर हुई। शिलान्यास कार्यक्रम में सरपंच सुरेश कुमार मेहता पंचायत समिति प्रतिनिधि सदस्य तेजराज सिंह, उप सरपंच द्वारकी लाल जांगिड़, मेंबर शांति बाई, सामाजिक कार्यकर्ता भवानी शंकर वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता द्वारकीलाल मेहता देवलाल मेहता गिर्राज शर्मा एवं बड़ी संख्या में गांव वाले एकत्रित हुए। सभी ने तलाई बनाए जाने पर बनाई जा रही जगह को उचित बताया एवं सभी ने कहां कि तलाई बनने के बाद में पानी का भरा जाएगा जिससे मवेशी एवं जंगली पशु पक्षी भी पानी पी सकते हैं। इससे हमारे जंगली पेड़ पौधे आसपास है जो फलदार और छायादार वृक्ष लगाकर इसको एक मॉडर्न तलाई का रूप दिया जाएगा। सरपंच सुरेश कुमार मेहता के इस प्रस्ताव पर गांव वालों ने सभी ने खुशी जताई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments