
कोटा। राजीव गांधी युवा मित्र दुष्यन्त सिंह गहलोत ने कोटा दक्षिण के वार्ड 9,10,36,54,35 में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी। सरकार के सुजस बुलेटिन एवं सुजस पेपर एवं जनकल्याण एप के माध्यम से लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से करवाया अवगत। सभी के स्मार्टफोन में एप डाउनलोड भी करवाया गया, ताकि सरकार की योजनाओं की उन्हें जानकारी मिले। गहलोत ने पात्रता, आवेदन प्रकिया व क्रियान्वयन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से स्थानीय लोगो एवं महिलाओ को अवगत करवाया। वही सभी को सरकार की चल रही सोशल मीडिया पर योजनाओ से जुड़ने को कहा। चिरंजीवी बीमा योजना से जुड़ने के लिए लोगो को कहा ताकि सरकार की हेल्थ योजना से आम जन को लाभ मिल सके। उन्होंने चिरंजीवी योजनाओं से जुड़े परिवार जन की महिला मुखिया को दिए जाने वाले सरकार द्वरा स्मार्टफोन की संक्षेप में जानकारी से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना, अनुप्रति योजना, बुजुर्ग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कैयाली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना, जन आधार कार्ड व राजस्थान आपकी बेटी योजना आदि की जानकारी देते हुए इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। दुष्यन्त सिंह गहलोत ने साथ ही वार्ड 9 ,10,36,के स्थानीय युवाओ एवं महिलाओ से संवाद करते हुए उनसे सरकार की योजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी दी । उनसे मिलने वाले लाभ के लिए भी बताया। सभी को सरकार के टोल फ्री नम्बर 181 की जनकारी भी दी ताकि सीधे आम लोग मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

















