राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत अधिकारियों का सम्मान

whatsapp image 2024 11 02 at 17.17.56

कोटा. राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संस्थान, जिला कोटा की बैठक गोविंद सिंह बारहठ, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नशा मुक्ति केंद्र, कोटा शहर में आयोजित की गई । इस दौरान श्री सुबोध कुमार सिंह सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के राजस्थान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास तथा पुलिस बेनवेलेंट फंड के पेटे वेतन से की गई कटौतियों बाबत महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर को प्रेषित किए जाने वाले पत्र का प्रारूप संभागीय महासचिव श्री सलाहउद्दीन सिद्दीकी को सौंपा गया । बजरंग सिंह हाडा, सेवानिवृत उप निरीक्षक द्वारा वर्ष 2006 से 2023 की अवधि में प्रत्येक वर्ष 30 जून को सेवानिवृत हुए कार्मिकों को 1 जुलाई से काल्पनिक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने के संबंध में अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। जिला संगठन के महासचिव के.के. शर्मा ने तत्काल इसका संज्ञान लेकर दूरभाष पर जिला बारां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी दी कि उनके तथा अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों के समान प्रकृति के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के स्तर से कार्रवाई जारी है।
राजस्थान बैठक में पूर्व में जिला बारां तथा झालावाड़ के साथ साथ इस माह के अंत में सेवानिवृत होने वाले
विजय सिंह कुंतल उप निरीक्षक, राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक, सुरेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक, महेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक, मुरली मनोहर, सहायक उप निरीक्षक, हंसराज, हेड कांस्टेबल तथा भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल का माल्यार्पण से स्वागत कर श्रीफल भेंट किए गए।

संगठन के जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का पर्व की व्यस्तता के उपरांत भी इतनी अधिक संख्या में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया एवं साथ ही उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
संगठन के कार्यालय मंत्री श्री मुकेश त्यागी ने राधाकिशन, सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक के पौत्र के प्रकरण के संबंध में दीपावली के तुरंत पश्चात संगठन के शिष्टमंडल के साथ श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा से भेंट कर नियम सम्मत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।

संगठन के सलाहकार श्री अतहर खान ने सभी उपस्थित सदस्यों का आह्वान किया कि वे सदस्यता अभियान में प्राण पण से जुटकर प्रदेश में जिला कोटा संगठन को शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य करें।

श्री गोपाल लाल मीणा, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक ने संगठन के कोषाध्यक्ष को ऐसे सेवानिवृत कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिन्होंने अभी तक संगठन की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण नहीं की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवानिवृत कार्मिकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें शीघ्र ही इस संगठन से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

श्री किशन सिंह, हेड कांस्टेबल ने जानकारी दी कि उनकी माह जून, 2024 की पेंशन अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर संगठन द्वारा उन्हें प्रभावी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक किया गया।

बैठक में संभागीय मीडिया प्रभारी श्री ललिता लोधा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वश्री जगदीश प्रसाद मीणा, रमेश चंद निमेष, रामकिशन मेघवंशी, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाडा, रामदयाल नागर, राघवेंद्र सिंह, जलालुद्दीन, सूरजभान सिंह तथा भगवान सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments