
कोटा. राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संस्थान, जिला कोटा की अत्यावश्यक बैठक नंद लाल पवन, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । उन्होंने कहा कि प्रत्येक संगठन को अपनी कर्तव्य परायणता एवं निस्वार्थ सेवा भावना को अक्षुण्ण रख कर प्रभावितों के आंसू पोंछने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से किसी भी स्थिति में भ्रमित नहीं होने का आह्वान किया और उन्हें निर्बाध और निर्भय होकर कार्य करने की नसीहत भी दी। बैठक में राजस्थान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास के पेटे वेतन से की गई कटौतियों के नियम सम्मत समायोजन, वर्ष 2006 से 2023 की अवधि में प्रत्येक वर्ष 30 जून को सेवानिवृत हुए कार्मिकों को 1 जुलाई से काल्पनिक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने, कम्यूटेड पेंशन की वसूली 14 वर्ष 8 माह की अवधि तक सीमित किए जाने, आर.जी.एच. एस. के अंतर्गत दवाईयां उपलब्ध नहीं होने, सघन सदस्यता अभियान, जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, 65, 70, 75 व 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर क्रमशः प्राप्त मूल पेंशन में 5, 10, 15 एवं 20 प्रतिशत की वृद्धि और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं से भी अवगत कराये जाने पर शीर्ष पदाधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। केन्द्रीय कारागृह, कोटा से सेवानिवृत मुख्य सुरक्षा प्रहरी जोधराज सिंह एवं हशमत अली की सेवानिवृति होने पर संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा उनका माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
सम्भागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि तथा जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे सदस्यता अभियान में जुटकर प्रदेश में जिला कोटा संगठन को शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य करे । सभी सदस्यों ने सड़क दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने वाले सेवानिवृत पुलिस उप निरीक्षक सूरत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। संगठन के पूर्व पदाधिकारी अर्जुन स्वामी के हाल ही हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सम्मान में दो मिनिट का मौन रखा गया।
बैठक में के.के. शर्मा, सत्यपाल सिंह नाथावत, प्रेम चंद गौड़, मुकेश त्यागी, रमेश चंद्र भार्गव, नंद किशोर वर्मा, बनवारी लाल मीणा, बाबू लाल नागर, देवी राम दिलावर आदि उपस्थित रहे।