
कोटा। रेसपीयेन ऑफिसर्स पेंशनर्स एसोसिएशन (रोपा) का राजकीय विद्यालयों में जर्सी वितरण अभियान के तहत मंगलवार को खैराबाद ब्लॉक के कूकडा खुर्द पी ई ई ओ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मान पुरा में 80 जर्सीयों का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया। जर्सी वितरण कार्यक्रम समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृति मेहरोत्रा ने इस मौके पर कहा कि बच्चों आप को आज जर्सी वितरण हुआ ,,आपको मन लगा कर पढ़ना है , तथा कक्षा पांचवी और आठवीं में ए ग्रेड ला कर उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन करना है!
रोपा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी ने इस अवसर पर कहा कि हमारी रेसपीयेन सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा विशेषकर ग्रामीण हल्के में राजकीय विद्यालयों में निर्धन और अभावग्रस्त छात्र छात्राओं को इस भीषण सर्दी के मौसम में शीत से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों की आवश्यकता को महसूस करते हुए उक्त अभियान एसोसिएशन के सदस्यों के आपसी सहयोग से चलाया गया है जो निरन्तर जारी है और आगे भी निरन्तर जारी रहेगा,जर्सीयां पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे, एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रम में इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जिस विद्यालयों में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं और पद रिक्त चल रहे हैं, उन विद्यालयों में भी हमारे पेंशनर्स साथी विशेषकर प्रायोगिक विषयों हेतु विद्यालयों में जाकर अध्ययन करवायेंगे और छात्र हित में इस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
रोपा एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र सिंह बत्रा द्वारा बताया गया कि जर्सी वितरण के इस कार्यक्रम के तहत रोपा द्वारा कल सुल्तान पुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालयभीमपुरा ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडावरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शॉली और कोटा ब्लॉक में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा कोटा के छात्र छात्राओं को सवा दो सो से उपर जर्सी वितरण किया गया है।
जर्सी वितरण के इस कार्यक्रम के अवसर पर रोपा के संरक्षक जगदीश कुमार ,कोषाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबेन्द्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष यतीश कुमार विजय, देवी शंकर मेवाड़ा , संगठन मंत्री बालक राम दिवाकर ,कोटा प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ,सुल्तान पुर प्रभारी रघुवीर मीणा, खैरा बाद प्रभारी हरीश गूगरवाल ,पी ई ई ओ शैलेष कुमावत आदि शामिल रहे ,कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक दिनेश जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।