वयोवृद्ध पत्रकार भंवर सिंह सोलंकी का निधन

कोटा। हाड़ौती पत्रकारिता के स्तम्भ रहे, भंवर सिंह जी सोलंकी पानाहेड़ा का निधन हो गया, वे रात को बाथरूम फिसल कर गिर गए थे उन्हें तत्काल सुधा अस्पताल ले जाया गया पर उहे बचाया नही जा सका। वे मूलतः कोटा जिले की कनवास तहसील के पानाहेड़ा गांव के निवासी थे।वे कोटा पत्रकारिता के संघर्ष शील पत्रकारों में से एक थे, उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में सर्वाधिक उपेक्षित वर्ग कृषकों की कृषि सूचनाओं के लिये, कृषि समाचार पत्र का नियमित प्रकाशन भी किया, वे आपात काल संघर्ष, हाड़ौती विश्विद्यालय, जे के गोलीकांड के साक्षी रहे, तो कोटा की सियासत में हर उतार चढ़ाव, बदलाव, दल बदल, मौका परस्ती, विकास योजनाओं , भ्रष्टाचार के चेहरों पर उनकी पकड़ रही, वे 85 वर्ष के थे , वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है परिवार में पत्नी एक पुत्र व 2 पुत्रिया है। एक पुत्री पूजा हाड़ा वर्तमान में सांगोद से पंचायत समिति सदस्य है। वे काफी समय तक विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर महामंत्री अनिल भारद्वाज संरक्षक मंडल के सदस्य धीरज गुप्ता पवन आहूजा वरिष्ठ पत्रकार हरि बल्लभ मेघवाल कमल सिंह गहलोत समेत अनेकों पत्रकारों ने उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें ही श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments