कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्द्धमान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वृद्धाश्रम में पूरे आश्रम के लिए पर्दों का सेट भेंट दिया।
वर्द्धमान ग्रुप के अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष सुरेश हरसोरा,राजेंद्र जैन,मुकेश खटोड़ ने आश्रम के प्रबंधक बीएल जैन को सेट उलब्ध कराया। सामाजिक सरोकारों के क्रम में वर्द्धमान ग्रुप द्वारा समय समय पर पलंग, कुर्सियां,च्यवनप्राश एवं फल आदि भेंट किए जाते है। इस अवसर पर वर्द्धमान ग्रुप ने वहां रहा रहे लोगों को एक समय का भोजन भी कराया। आगामी 7- 8 जनवरी को फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कोटा से 50 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
वर्द्धमान ग्रुप ने वृद्धाश्रम में पर्दों का सेट भेंट किया
Advertisement