
-जयपुर जोन गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर राजेन्द्र जैन ताथेडिया चुने गए
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के वर्ष 2023-2025 चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वीर अनिल जैन एफसीए निर्वाचित हुए हैं एवम जयपुर जोन से गवार्निंग काउंसिल सदस्य वीर राजेन्द्र जैन ताथेडिया चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए है। चुनाव अधिकारी श्री निर्मल कुमार जैन भीलवाड़ा ने बताया की संस्था के चुनाव ऑनलाइन मतदान से हुए जिसमे प्रत्येक केन्द्र के चेयरमैन व सचिव एवम MIF सदस्य द्वारा मतदान किया गया।पूरे भारत देश में 350 केन्द्र कार्यरत हैं। “सबको प्यार _ सबकी सेवा, जियो और जीने दो” के मूल उद्देश्य के साथ सभी केन्द्र मानव प्राणी मात्र की सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं।

















