संतरे से भरा ट्रक ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा झालवाड़ हाइवे पर आरटीओ ऑफिस के कुछ दूरी पर संतरा से भरा ट्रक सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। जैसे ही ट्रक पलटा तो सड़क पर चारों ओर संतरे बिखर गए। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर ट्रक में रखे माल के मालिक सुबहे मौके पर पहुचे और सड़क पर गिरे संतरों को दूसरे ट्रक में भरवाया। संतरे के मालिक अब्दुल ने बताया कि सुबहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के कारण ये हादसा हुआ है।

उधर मोहमद अनीस खान ने बताया कि गरोड एमपी से दिल्ली की ओर ट्रक संतरे भर कर लेकर जा रहा था। कोटा में जगपुरा के पास किसी गाड़ी के ओवर टेक होने पर उसे बचाने के चलते डिवाइडर से ट्रक टक्कर खा कर पलटी मार गया। जिसमें 6 लाख रुपए का संतरे भरा हुआ था। ये एक लाख के कॅरिट थे । जो पूरी तरह टूट गए और सड़क पर संतरे फेल गए। कई संतरे से भरे कॅरिट लोग उठा ले गए। संतरे सडक पर गिरने से खराब हो गए। उन्होंने कहा ड्राइवर तो मौके से फरार है। ट्रक में लगभग तीन से चार लाख का संतरे का नुकसान हो गया है।।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments