
-“जाने कहां गए वो दिन”
कोटा। मशहूर गायक स्वर्गीय मुकेश की पुण्यतिथि पर रविवार को लाइक माइंडेड प्रोफेशनल ग्रुप द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम यूआईटी ऑडिटोरियम में सायं 7 से 10 बजे तक होगा। आयोजन समिति के सीए अजय जैन ने बताया कि एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक उज्जैन के महेश मोयल के गीत गूंजायमान होंगे। इस संगीत संध्या में संगीत प्रेमी अतिथियों में प्रमुख हैं संभाग के आयुक्त श्रीमती प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, आईएस आईआरएस पुरुषोत्तम त्रिपुरी, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कवेंद्र सिंह होंगे। लाइक माइंडेड ग्रुप के एडवोकेट एम पटौदी, डॉक्टर गोविंद महेश्वरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

















