
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा की बिगड़ती कानून व्यवस्था व कांग्रेसी पार्षद के फ़रियादी को ही प्रताड़ित किए जाने व रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण फ़रियादी राधेश्याम मीणा के कल नयापुरा थाने में स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेने के मामले में आज बड़ी संख्या में कोटा (उत्तर) के नयापुरा मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नयापुरा थाने के बाहर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।भाजप कार्यकर्ता 11.30 बजे उम्मेद पार्क के बाहर एकत्रित हो कर नारेबाजी करते हुए नयापुरा थाने पहुचे ओर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि क्या कांग्रेस का पार्षद या पदाधिकारी कानून से ऊपर है? पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में सात दिन तक राधेश्याम मीणा की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की। इससे सोच सकते हैं व्यक्ति किस स्थिति में थाने के अंदर स्वयं को आग लगा सकता है? यह सरासर गुंडाराज की स्थिति है। यह पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सरकार की भी विफलता है।
पूर्व पार्षद अतुल कौशल ने कहा कि न्याय नहीं मिलने के चलते राधेश्याम मीणा ने थाने के अंदर स्वयं को आग लगा ली। राधेश्याम मीणा जो कि न्याय मांगने के लिए सात दिन से थाने के चक्कर लगाकर थक गया था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।इससे पता चलता है कि कोटा शहर में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। पुलिस राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते आमजन को न्याय नहीं दिला पा रही है।

प्रदर्शन में उपस्थित सभी भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार दबाव के चलते पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद पर कोई कार्यवाही नहीं की, इस कारण न्याय पाने के लिए राधेश्याम मीणा को स्वयं को थाने के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगानी पड़ी यह भी आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस आरोपी पार्षद को गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतले को आग लगाई।
एडिशनल एसपी राजेश मील ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता के दौरान कहा कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व जल्द ही कार्यवाही की जाएगी वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सिर्फ मुकदमा दर्ज करने से काम नहीं चलेगा पार्षद सहित आरोपियों की गिरफ्तारी होने एवं पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू, अतुल कौशल, नयापुरा मंडल पूर्व अध्यक्ष पंकज साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश लोधा, घनश्याम कुमावत, मनीष गुर्जर, इंद्र कुमार जैन, प्रशांत सक्सैना, विक्रम सिंह पंवार, जुगल शर्मा, पार्षद बलविंदर सिंह बिल्लू, सुनील पटोना, मनीष कांत कछावा, केदार निगम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।