भीषण सर्दी में गर्म कपडों के उपहार पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिले, दी दुआएं

टीम रेलवे के साथियों का तन-मन-धन से समाज सेवा का एक और उदाहरण

-पी के आहूजा-

(समाजसेवी और एक्टिविस्ट)

कोटा। टीम रेलवे समाज सेवी कार्याे के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला संगठन है। समाज सेवा की इस कड़ी में टीम द्वारा आदर्श कॉलोनी, माला रोड़ के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद गरीब मजदूरों की सहायता हेतू कम्बल, जैकेट, टोपे एवं खिलौने वितरित किये गए। भीषण सर्दी में ऐसे उपहार पाकर सभी जरूरतमंद वेहद खुश थे एवं सभी को दुआएं दीं ।

02

इस दौरान मुख्य अतिथि गोपालराम मंडा पार्षद और विशिष्ट अतिथि युवा मिलनसार जिलाकोषाधिकारी लोकेन्द्र चौधरी, टीम रेलवे के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, नीरज चौधरी, मस्तराम जाट, धर्मवीर चौधरी, विष्णु सोलंकी, सुरेश, सचिन, देवेन्द्र, मुकेश, जवनाराम, भूदेव, मनीराम, चन्द्रपाल सिह, नानूराम, पवन चौधरी, बृजेश पुनिया, देवेंद्र छोंकर, आदि के साथ जाट समाज के पदाधिकारी शरद चौधरी, सतवीर चौधरी, तारा सिंह चाहर, गोविंद छोकर, किशन सिंह , मनीराम गोदारा, जीआर डागुर लोकेंद्र पुनिया आदि ने टीम के साथ उपहार वितरण में सभी समाज वंन्धुओ ने बढ- चडकर हिस्सा लिया एवं आयोजन को सफल बनाया।

03

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments