युवा मंच ने पंडित दीन दयाल जी की पुण्यतिथि मनाई

deendayal

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति युवा मंच द्वारा टिप्टा में स्थित पंडित दीनदयाल पार्क मे स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। पंडित दीन दयाल स्मृति युवा मंच अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पं दीन दयाल उपाध्याय जी ऐसे युगद्रष्टा थे जिन्होंने देश को एक ऐसी विचारधारा देने का काम किया जिसका मूल उदेश्य सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करना हो। पंडित जी ने देश को एकात्म मानव दर्शन दिया जिसमें व्यक्ति से समष्टि तक सभी के हित समाहित हैं। पंडित जी का मानना था कि जब तक हम समाज के गरीब.से.गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़कर देश की प्रगति में सहभागी नहीं बनाते तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक और पूर्व भाजपा महिला मोर्चा राजण् प्रदेश अध्यक्ष मधु जी शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जी शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जी चतुर्वेदी की सहमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश जी झंवर युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप काबरा के निर्देश से पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कोटा शहर मे इस मौके पर समस्त कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय दीनदयाल जी को श्रधांजलि अर्पित की।। गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया।

इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ ने हर्षोल्लास से मनाया फागोत्सव’

inar
इनरव्हील क्लब कोटा नार्थ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास से फागोत्सव मनाया गया। इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की अध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने बताया कि क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रीना अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन निशा खांडपुर के कोटा आगमन पर इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ के सदस्यों ने उनका और डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन स्वाति गुप्ता का स्वागत और सम्मान किया और उनके साथ फागोत्सव मनाया। चेयरमैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक्जीक्यूटिव मेंबर मधु बाहेती ने कार्यक्रम का संचालन किया। शशि सक्सेना और शशि झंवर ने आदरणीय चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सेक्रेटरी को होली के सुंदर टाइटल से नवाजा। श्री कृष्ण बनी विद्या गर्ग और राधा बनी विजेता गुप्ता ने सबको लुभाया और सभी ने पूरे आनंद के साथ नृत्य, गायन करके फागोत्सव को उल्लास के साथ मनाया। क्लब करेस्पांडेंट सरिता भूटानी और एक्जीक्यूटिव मेंबर रेनू लालपूरिया ने क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों तथा आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया । चेयरमैन द्वारा क्लब के हर महीने रोजगार पर किए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा गरीब महिलाओं को दिए गए रोजगार से बने हुए सामान दिखाएं गए । कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। क्लब सचिव सुशीला मित्तल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments