झालावाड़ सिटी से जूनाखेड़ा के मध्य 15 अगस्त से नियमित रूप से रेल सेवा आरम्भ

झालरा पाटन से जूनाखेड़ा 14 अगस्त को चलेगी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन

कोटा.रेलवे प्रसाशन ने कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05838/05837 का संचालन रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) की सहमति से अब जूनाखेड़ा तक चलाने का निर्णय लिया है । अब तक यात्रियों के लिए यह रेल सेवा झालावाड़ सिटी तक थी जिसको विस्तारित कर जूनाखेड़ा तक किया गया है। 14 अगस्त को झालरा पाटन से जूनाखेड़ा को उदघाटन स्पेशल गाड़ी चलायी जाएगी जो झालरा पाटन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 10:15 बजे पहुंचेगी।
कोटा-जूनाखेड़ा-कोटा के मध्य प्रतिदिन गाड़ी संख्या 05838 / 05837 पैसेंजर ट्रेन सेवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नियमित रूप से चलेगी। इस पैसेंजर में कुल 10 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 05838 कोटा से प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 09:40 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 05837 जूनाखेड़ा से प्रतिदिन सुबह 10:05 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:55 बजे कोटा आएगी।
कोटा से जूनाखेड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 05838 प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे कोटा से प्रस्थान कर डकनिया तलाब 06:59 बजे ,दाढ़देवी 07:07 बजे, अलनिया 07:15 बजे, रावथा रोड 07:26 बजे, दारा 07:39 बजे, कवलपुरा 07:49 बजे, मोरक 07:56 बजे, रामगंज मंडी 08:08 बजे, जुल्मी 08:24 बजे, झालावाड़ सिटी 08:48 बजे, झालरा पाटन 08:59 बजे आगमन होकर जुनाखेड़ा 09:40 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में जूनाखेड़ा से कोटा की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 05837 प्रतिदिन सुबह 10:05 बजे जूनाखेड़ा से प्रस्थान कर झालरा पाटन 10:17 बजे, झालावाड़ सिटी 10:27 बजे, जुल्मी 10:49 बजे, रामगंज मंडी 11:00 बजे, मोरक 11:10 बजे, कवलपुरा 11:17 बजे, दारा 11:28 बजे, रावथा रोड 11:40 बजे,अलनिया 11:51 बजे, दाढ़देवी 11:59 बजे, डकनिया तलाब 12:06 बजे आगमन होकर दोपहर 12:55 बजे कोटा पहुंचेगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments