
-सावन कुमार टांक-
कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने शाखा अधिकारियों के साथ कोटा एवं डकनिया तलाब स्टेशन के पुनर्विकास कार्याे का गहनता से निरीक्षण किया। कोटा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिसका पुनर्विकास कार्याे क्रमशः 207.63 करोड़ एवं 111.19 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। डीआरएम कोटा ने निर्माण स्थल पर भौतिक रूप से पुनर्विकास कार्याे सम्पूर्ण जायजा लिया एवं कार्याे की प्रगति की जानकारी वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (स्टेशन डेवलपमेंट) रितु राज शर्मा से ली। साथ ही साथ निर्धारित समय अवधि में अथवा पूर्व तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। दोनों स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर सभी संबंधितों को दिये।
कोटा के प्लेटफार्म संख्या 04 पर अपर क्लास प्रतीक्षालय एवं महिला प्रतीक्षालय अस्थायी तैयार किये जा चुके है और सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार डकनिया तलाव स्टेशन पर रिले रूम का कार्य पूर्ण और नीव खुदाई कार्य प्रगति पर है।
इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.आर.के सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर आर.आर.मीना तथा स्टेशन निर्देशक एन. के. मीना एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहें।