रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन अब 25 दिसंबर तक चलेगी

उदयपुर से आते समय सोगरिया में इस ट्रेन का समय रात 10:20 बजे का है तथा रीवा से आते समय सोगरिया में यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे पहुंचती है

-अशोक सैनी-
कोटा। रेलवे ने साप्ताहिक रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालक अवधि में विस्तार किया है। अब ट्रेन 25 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन दोनों ओर से 17-17 फेरी करेगी। रीवा से यह ट्रेन 4 अगस्त से 25 दिसंबर तक तथा उदयपुर से 4 अगस्त से 26 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02182 का उदयपुर से हर सोमवार शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:35 बजे रीवा पहुंचने का समय है। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02181 रीवा से हर रविवार रात 8:55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:20 बजे उदयपुर पहुंचती है। उदयपुर से आते समय सोगरिया में इस ट्रेन का समय रात 10:20 बजे का है तथा रीवा से आते समय सोगरिया में यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे पहुंचती है।
31 जुलाई को हुआ था उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का उद्घाटन 31 जुलाई को हुआ था। एक अगस्त से यह ट्रेक नियमित रूप से चलने लगी थी। उदयपुर से यह ट्रेन 29 अगस्त तक तथा रीवा से 28 अगस्त तक चलनी थी। रास्ते में यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बिना मालखेड़ी, महादेवखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, बारां, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, बेडच जंक्शन, मावली जंक्शन तथा राणा प्रताप स्टेशनों पर भी रुकती है।

जेडआरयूसीसी की बैठक 7 को
जोनल रेलवे सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक 7 सितंबर को पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय में होगी। इस बैठक में कोटा, जबलपुर और भोपाल मंडल के समिति सदस्य भाग लेंगे। इस बैठक में सदस्य रेल यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित सुझाव महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता के समक्ष रखेंगे।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं रेलवे मामलों के जानकार हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments