-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल होकर जाने वाली मेल एवं एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा करने का निर्णय किया है ।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में उदयपुर से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक तथा शालीमार से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक एक अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई एक अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे ।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12465/12466 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर के मध्य चलने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस गाड़ी में इंदौर से दो फरवरी से एक मार्च तक तथा जोधपुर से दिंनाक तीन फरवरी से दो मार्च तक दो अतिरिक्त अस्थाई सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 19 कोच होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर के मध्य चलने वाली प्रताप सुपरफास्ट गाड़ी में बीकानेर से दो फरवरी से 23 फरवरी तक तथा कोलकाता से तीन फरवरी से 24 फरवरी तक एक अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई एक अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे ।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में बीकानेर से पांच फरवरी से 26 फरवरी तक तथा पुरी से 8 फरवरी से एक मार्च तक एक अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है। इस गाड़ी में अस्थाई एक अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार-कोलकाता-मदार के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी में मदार से 6 फरवरी से 27 फरवरी तक तथा कोलकाता से 9 फरवरी से 2 मार्च तक एक अतिरिक्त अस्थाई थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई एक अतिरिक्त थ्री टियर वातानुकुलित श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19666/19665 उदयपुर सिटी-खुजराहो-उदयपुर सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी में उदयपुर सिटी से दिंनाक एक फरवरी से 28 फरवरी तक तथा खुजराहो से तीन फरवरी से दो मार्च तक एक अतिरिक्त अस्थाई सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे।

















