
– विवेक कुमार मिश्र

चाय का अपना ही शास्त्र होता है
चाय तो चाय ही है उसकी जगह
कोई और पेय पदार्थ ले ही नहीं सकता
चाय का अपना ही रंग और अंदाज होता है
यदि समय से चाय नहीं मिली तो
कुछ भी मिले कोई अर्थ नहीं रखता
चाय के साथ आदमी का मन टंगा रहता है
चाय आ जाती तो
ऐसे लगता कि जान ही आ गई है
चाय पर दुनिया भर की बातें हो जाती हैं
सांसारिकता चाय पर ही थिरकती है
और आदमी है कि बिना बात के
हैरान परेशान होने लगता है
ऐसे में आप कुछ करें या न करें पर
चाय का कप ला दें
फिर सब कुछ सहज हो जाता है
मानवीय संबंधों में चाय…
ऊष्मा के चांप से
दुनिया भर की चिताओं को काटती चलती है
कहते हैं कि चाय न मिले तो
एक कदम भी काम
सरकता ही नहीं, गति ठहर जाती है
दिमाग भी बोदा सा हो जाता है
कुछ समझ ही नहीं आता
दिमाग को तो राहत ही
चाय के प्याले से मिलती है
चाय की उठती भाप से
और कुछ हो न हो
आदमियों की दुनिया में
गति चहल-पहल आ जाती है
चाय सीधे सीधे हम सभी को
दुनियादारी के घाट पर ला देती है