शादी का घर

-रामस्वरूप दीक्षित-

ram swaroop dixit
रामस्वरूप दीक्षित

शादी का छोटा सा घर भी
एकायक हो जाता है बड़ा
उसकी निकल आती हैं
बड़ी बड़ी बाहें

जिन्हें पसारकर
वह करता रहता है दिनरात
आने वालों की अगवानी

प्रेम से लगाता है सबको गले
ले जाता है आदर और स्नेह के साथ भीतर
आने वाला भीतर आते ही
हो जाता है पाहुना

घर के नेह में भीगे
प्रेम की खुशबू से सराबोर
और
अपनेपन की भीनी गन्ध से सुवासित् पाहुने
इधर उधर डेरा डाले
बोलते बतियाते
पिछली बार की यादों में गोते लगाते
चुहलबाजी करते

घर को बदल डालते “उत्सव धाम ” में

कभी चुपचाप सा , कभी अनमना
कभी उदासी की चादर में लिपटा घर
गूंज उठता है
नन्हीं किलकारियों
स्त्री स्वरों के मधुर कलरव
और उन्मुक्त पुरुष ठहाकों से

पुराने गिले शिकवे
पिछली कड़वाहटें
बहने लगती हैं
खुशी की लहराती नदी में

मंगलगानों और प्रेमपगी रससिक्त गारियों की स्वरलहरी में
डूबकर गोते लगाते पई पाहुनों को देख
दीवारों से भी रिसने लगती है
आह्लाद की महीन धारें

मौसम की बेतहासा गरमी को
स्वागत सत्कार की फुहारें
कर देती हैं शीतल

घर कभी कभार भीतर आता है
और खुशी से झूम झूम उठता है
भीतर कोने कोने में चिपकी मुस्कानें देख

और थोड़ी ही देर में
बाहर आकर
लगाने लगता है
किसी नए मेहमान को गले

घर सोचता है कि
आज सारे बड़े बड़े घर
कितने बौने लग रहे उसके सामने

शादी का घर
कितना ही छोटा हो
उसमें सदा बनी बची रहती है
हर आने वाले के लिए
एक आत्मीय और सुविधाजनक जगह

रामस्वरूप दीक्षित

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments