
डाँ आदित्य कुमार गुप्ता

किताबों की जाति नहीं होती
किताबें सबको चाहती हैं
जो भी प्रेम से पकड़ लेता
उसकी गोद में बैठ जाती
दर असल , किताबों में
प्रवाहमान अंत:सलिला
समरसता, बंधुता और
सौहार्द की पावन गंगा
शनै: शनै: सबको
डूबाती है, अपन में
अगर पूर्वाग्रही न हों हम ।
किताबों का कोई धर्म नहीं होता
किताबों में बसता है धर्म
मानवीय जीवन को निखारता
जीवन व्यवहार को परिष्कृत करता
समय की शिला पर
अंकित करता देता
मानवीय जीवन का
वैविध्य रंगी चेतना का इतिहास ।
किताबों का कोई देश नहीं होता
वे सब देशों, कालों से ऊपर
मानवता की कथा कहती
समय के चट्टानों से टकराती
अपनी छाप छोड़ती
दिग्दिगंत को ध्वनित करती
हो जाती ,कालजयी
परमसत्ता के वैभव सी ।
डाँ आदित्य कुमार गुप्ता कोटा ।

















