मुझ को क़ातिल निगाहों से मत देखिए दिल पे दुश्मन के तलवार चल जाएगी

whatsapp image 2023 03 28 at 07.40.09
फोटो साभार अखिलेश कुमार

-चाँद ‘शैरी’-

chand sheri 1
चाँद ‘शैरी’

शामे – ग़म, एक दिले-ज़ार ! ढल जाएगी
ज़िन्दगी इक ग़ज़ल में बदल जाएगी

ए ग़मे- दिल! न अश्कों के दरिया बहा
मयकशों की तबीअत मचल जाएगी

आतिशे-ग़म में मूरत भी वो मरमरी
मोम जैसी किसी दिन पिघल जाएगी

मुझ को क़ातिल निगाहों से मत देखिए
दिल पे दुश्मन के तलवार चल जाएगी

इस से अच्छी नहीं ‘शेरी’ ग़म की दवा
ज़िन्दगी शाइरी में निकल जाएगी

चाँद ‘शैरी’ (कोटा)

098290-98530

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mohammad Salim
Mohammad Salim
2 years ago

Bahut Khoob Chand Bhai Bahatreen Gazal.