
ग़ज़ल
-शकूर अनवर-
लज़्ज़ते-इंतज़ार* बाक़ी रख।
तू मुझे बेक़रार बाक़ी रख।।
*
भूल जाऊँ तेरे सिवा सब कुछ।
इतना तो होशियार बाक़ी रख।।
*
ताजदारी* नहीं रही न सही।
कुछ न कुछ तो वक़ार* बाक़ी रख।।
*
तेरे दीवानों में गिना जाऊँ।
कम से कम ये शुमार बाक़ी रख।।
*
लो किनारा भी हो गया ओझल।
हौसला किर्दगार* बाक़ी रख।।
*
आपसी रंजिशों के दौर में हूंँ।
बाहमी* ऐतबार बाक़ी रख।।
*
जो भी जैसे खिले हैं फूल “अनवर”।
जो भी है ये बहार बाक़ी रख।।
*
लज़्ज़ते-इंतज़ार*प्रतीक्षा का आनंद
ताजदारी*बादशाही
वकार*वैभव
किर्दगार*ख़ुदा, ईश्वर
बाहमी*पारस्परिक
शकूर अनवर
9460851271

















