
कोटा। इंटरनेशनल एसोसियशन फॉर साइंटिफिक स्प्रिचुअलिज्म मेरठ की कोटा शाख के तत्वावधान में मानस योग साधना पर आधारित सप्त दिवसीय स्वास्थ्य एवं आघ्यात्मिक विकास शिविर आगामी 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक धरणीधर भवन खड़े गणेश जी रोड़ पर आयोजित किया जाएगा।
शिविर की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजयजीत सिंह एवं शुभकरण माहेश्वरी ने बताया कि शिविर के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ डॉ गोपाल शास्त्री मेरठ से पधारेंगे जो कि मधुमेह, दमा,गठिया,उच्च रक्तचाप त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारे के लिए आदर्श भोजन प्रणाली पर व्याख्यान देंगे तथा रोगियों को उचित परामर्श भी प्रदान करेंगे। आयोजन समिति से जुड़े समाज सेवी खेमराज यादव ने बताया कि शिविर के 300 सीटों की व्यवस्था है और पंजीकरण में लोग रूचि प्रदर्शित कर रहे है।