
-शिविर में लिया 153 रोगियो ने की हुई निःशुल्क कंप्यूटराइज्ड जांच, दिया परामर्श
कोटा। क्लासिकल होम्योपैथी की अंतर्राष्ट्रीय परिषद् द्वारा विश्व भर में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत लायंस क्लब टेक्नो, मां भारती पी जी कॉलेज के संयुक्त सहयोग से महावीर नगर द्वितीय में उत्कर्ष होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर पर सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर और कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ उदय मणि ने बताया कि शिविर के पहले दो दिनों में कोटा के साथ साथ गुना, झालावाड़, बारां, बूंदी आदि के, सोरायसिस और क्रोनिक त्वचा रोगों जैसे गंजापन, एक्जिमा, सफ़ेद दाग के साथ ही सभी तरह की मनोवैज्ञानिक समस्याओं जैसे मैमोरो व् कंसंट्रेशन में कमी, डिप्रेशन, शीजोफ्रेनिया आदि के करीब 153 रोगियों की कम्प्यूटर द्वारा जांच कर अत्याधुनिक सोफ्टवेयरों की सहायता से निशुल्क चिकित्सा की गयी। ड़ॉ मणि के अनुसार यदि रोगी के मन, विचारों, और मानसिक लक्षणों का विस्तृत अध्ययन कर, क्लासिकल होम्योपैथी के सिद्धांतों पर,आधुनिक सॉफ्टवेयरों की सहायता से चिकित्सा की जाए तो सोरायसिस, एक्जीमा, एलर्जी ( सभी तरह की ), माइग्रेन , गठिया, थायराइड, गंजापन, सफ़ेद दाग, पथरी और डिप्रेशन, याददाश्त में कमी, नींद असंतुलन , शीजोफ्रेनिआ, ओ. सी. डी. जैसी क्रोनिक बीमारियों के साथ ही खांसी , जुकाम , बुखार , उलटी , पेट दर्द , एवं चिकन पॉक्स , स्वाइन फ़्लू , डेंगू आदि जैसी मौसमी बीमारियों को भी बहुत ही कम समय में जड़ से ठीक किया जा सकता है । शिविर में लायंस क्लब टेक्नो की ओर से रजनी गुप्ता और ए के गुप्ता ने सहयोग किया शिविर संयोजक दिनेश विजय ने बताया कि निःशुल्क परामर्श शिविर 9 फरवरी तक प्रातः 10 से 1 बजे तक जारी रहेगा ।