-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान,जयपुर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर कार्य कर रही हाड़ौती संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को भारत के श्रेष्ठ आई बैंक का अवार्ड इस वर्ष आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान, जयपुर को मिला हैं। आई बैंक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया हैदराबाद द्धारा, 3 व 4 नवम्बर को मानेसर, गुरुग्राम,हरियाणा में स्थित अमेठी कॉलेज में आई बैंक और कार्निया प्रत्यारोपण तकनीक पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था,जिसमें पूरे देश के आई बैंक के टेक्निकल स्टाफ और मेडिकल डायरेक्टर सहित 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया ।
2 दिन के इस सत्र में देशभर से आये कॉर्निया प्रत्यारोपण सर्जन एवं आई बैंक से संबंधित प्रशिक्षित कॉर्निया संग्रहण करने वाले टेक्नीशियन ने अपने-अपने व्याख्यानों के माध्यम से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कॉर्निया की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए,कॉर्निया संग्रहण एवं प्रत्यारोपण के दौरान क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिये,इस विषय पर सभी कॉर्निया प्रत्यारोपण चिकित्सकों ने अपने अपने अनुभव बताएं।
कॉर्निया संग्रहण, प्रत्यारोपण व गुणवत्ता के आधार पर वर्ष 2022 का देश का श्रेष्ठ आई बैंक अवार्ड ( डॉ ए पी शाह रोटेटिंग मेमोरियल ट्रॉफी ) राजस्थान के आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान बीबीएसआर जयपुर को दिया गया। इस ट्रॉफी को ईबीएसआर जयपुर की ओर से, आई बैंक जयपुर प्रेसिडेंट बी एल शर्मा, डिप्टी आई बैंक मैनेजर पुलकेश शर्मा और ईबीएसआर,बीबीजी चौप्टर के डॉ कुलवंत गौड़,व आई बैंक के सदस्य गोविंद गुरबानी ने प्राप्त किया।