एमबीएस एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति ने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा

whatsapp image 2022 11 03 at 10.41.29
एमबीएस एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए

कोटा। एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति एमबीएस चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्त अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवाशीष सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री से हमारे प्रतिनिधि की वार्ता के अनुसार उन्होंने हमारी समस्याओ के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी कोे नियुक्त किया था। उनसे हमारी प्रमुख मांगो को लेकर आज जयपुर में आईएएस टी.रविकांत (प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग) को सचिवालय भवन में ज्ञापन देकर अपनी प्रमुख मांगो से अवगत करवाया। टी रविकांत ने हमारी प्रमुख मांगो को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने का भी बात कही। ज्ञापन देने में अध्यक्ष-देवाशीष सेन, भारत व्यास (वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जहीर अहमद जयपुर), सचिव-ओम प्रकार मेघवाल,भारत कनोजिया शामिल थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments