ऑल इंडिया एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 का तृतीय राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी( एमसीसी) ) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में काउंसलिंग के लिए द्वितीय राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविशनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी कर दिया। एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्राय वेकन्सी राउंड हेतु काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 22 से 25 अक्टूबर तक चलेगा ।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि आॅल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 24842,ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 28702,ओबीसी कैटेगरी में 24982, एससी में 133872 तथा एसटी में 166849 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 8765, ईडब्ल्यूएस 10757, ओबीसी 9299, एससी 43043 एवं एसटी कैटेगरी में 82514 क्लोजिंग रैंक रही। पंद्रह प्रतिशत आल इंडिया कोटे मे नागालैंड मेडिकल कॉलेज ,कोहिमा कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही,इसी प्रकार एम्स संस्थानों मे एम्स मदुरै कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही ।

मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 55217, ईडब्ल्यूएस 73747, ओबीसी 59556, एससी 193970 एवं एसटी कैटेगरी में 268338 क्लोजिंग रैंक रही।
बीएससी नर्सिंग कोर्सेज मे जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 130040, ईडब्ल्यूएस की क्लोजिंग रैंक 177002, ओबीसी की क्लोजिंग रैंक 142359, एससी की क्लोजिंग रैंक 270670 एवं एसटी कैटेगरी में 382779 क्लोजिंग रैंक रही । कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अलॉटेड कॉलेज मे रिपोर्ट करना होगा –

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments