अफसोस… हम पर्यावरण के प्रति नहीं हैं जागरुक

जबकि पिछले सर्दियों के सीजन में कोटा का एक्यूआई का स्तर देश के सबसे प्रदूषित शहरों तक में आ चुका है। श्वास रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ प्रदूषण के बारे में नियमित चेता चुके हैं लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार तो दूर आम जन तक बेपरवाह हैं।

-बृजेश विजयवर्गीय-

बृजेश विजयवर्गीय

कोटा। कुछ दिनों पूर्व स्मार्ट शहर कोटा के सीएडी चौराहे पर पीपल का वृक्ष (आक्सीजन फैक्ट्री) होता था। अब चौराहे को लोहे के चद्दर से ढांक कर कुछ विकास कार्य किया जा रहा है। विकास तो ठीक है लेकिन यह पर्यावरण की कीमत पर हो तो चिंतनीय है। विकास कार्य के नाम पर चौराहे के बीच लगे शानदार पीपल के पेड़ को काटने का क्या औचित्य है।

cad

सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रदूषण का दंश झेल रहे शहर के वाशिंदों को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड रहा। जब विकास के नाम पर पेड उजाडा जा रहा था तब कोई विरोध करने वाला सामने नहीं आया। यहां तक कि इसके आसपास दुकान और अन्य काम धाम करने और रहने वालों ने भी आपत्ति तक नहीं जताई। इससे तो यही लगता है कि शहर में पर्यावरण के प्रति जागृति नहीं है। जबकि पिछले सर्दियों के सीजन में कोटा का एक्यूआई का स्तर देश के सबसे प्रदूषित शहरों तक में आ चुका है। श्वास रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ प्रदूषण के बारे में नियमित चेता चुके हैं लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार तो दूर आम जन तक बेपरवाह हैं। जबकि इस चौराहे से प्रति दिन हजारों लोग निकलते हैं। इसके आसपास सीएडी और यूआईटी, नगर निगम समेत कई सरकारी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान हैं। इनमें सैंकडो लोग काम करते हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
D K Sharma
D K Sharma
2 years ago

पीपल का पेड़ करना दुर्भाग्य को न्योता देना है। ईश्वर उन लोगों को क्षमा करे जो इस पाप के दोषी हैं। पर्यावरण के लिए किसी को चिंता इस लिए नहीं है क्योंकि उनमें सोचने समझने की क्षमता ही नहीं है। कोटा में विकास पागल हो गया है।

श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

विकास की होड़ ने कोटा नगर के पर्यावरण को दरकिनार करते हुए सड़क के दोनों छोर के फुटपाथ को सीमेंट कांक्रीट से ढक दिया गया है फलस्वरूप वर्षा का पानी रिचार्ज नहीं हो रहा है और शहर का जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है, इसी तरह सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर हजारों पेड़ों की बलि चढ़ चुकी है, आश्वासन यह कि काटे गए पेड़ों की तुलना में दो गुना पेड़ लगाए जायेंगे, लेकिन कनेर के पौधे लगाकर खानी पूर्ति कर ली गई है .कोटा का पर्यावरण प्रदूषण का एक्यूआई खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है लेकिन जन मानस सेहत के बजाय रोजी रोटी कमाने में लगा है.आने वाले पीढ़ी को हम प्रदूषित शहर छोडकर जाने वाले हैं ताकि वह अस्पतालों में शरण लेने के लिए विवश रहे