-ए एच जैदी-

ए एच जैदी

(नेचर एवं टूरिज्म प्रमोटर)

कोटा। चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन होने के बाद पहली बार बैराज के गेट खोले गए तो नजारा बहुत ही खूबसूरत नजर आया। चंबल नदी कल कल तेज बहाव से बहती दिखी तो इसका अलग ही रोमांच था। मंगलवार सुबह सूरज की किरणों से पानी नीला ओर सफेद खूबसूरत दिखा। रिवर फ़्रंट की नीचे के घाट जल मग्न हो गए। फ्रंट को तीन चार स्टेप में बनाया है। स्मारकों के मॉडल सबसे ऊपर हैं।

whatsapp image 2023 09 19 at 07.25.44 (1)
फोटो ए एच जैदी

मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में पिछले सप्ताह के मध्य से हो रही भारी वर्षा के कारण गांधी सागर बांध में पानी की जबरदस्त आवक होने से चंबल नदी पर बने चारों बांधों के गेट सोमवार को खोल दिए गए।  मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चन्बल नदी पर बने सबसे बड़े 1312 फीट की भराव क्षमता वाले गांधी सागर बांध में राज्य के मालवा अंचल की तेज वर्षा के कारण मानसून के मौजूदा सत्र में पहली बार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments