
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। कोचिंग सिटी प्रदेश एवं देश में विकास कार्यों के तहत किए गए विभिन्न चौराहों के सौंदर्यकरण के कारण चर्चा में है। कोटा जैसे भव्य एवं सौंदर्य से भरपूर चौराहे शायद ही किसी अन्य शहर में हों। शहर में स्टेशन की ओर से प्रवेश करते ही अदालत चौराहे से यह सिलसिला शुरू होता है तो जयपुर की ओर से कुन्हाडी चौराहे पर इसकी शुरुआत हो जाती है। शहर का प्रत्येक चौराहा दूसरे से कम्पटीशन करता नजर आता है। नयापुरा में स्थित विवेकानंद चौराहा स्वतः अपनी ओर ध्यान आकर्षित करता है। सुबह उदय होते सूर्य की रोशनी में विवेकानंद चौराहे का दृश्य।