मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) की पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी की बैठक प्रारंभ

whatsapp image 2024 10 03 at 18.57.45

कोटा। भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) की सर्वाेच्च कमेटी – पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक आज लाला लाजपतराय भवन, कोटा में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों – पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल ,तेलंगाना, आंध्रा, बिहार तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि से दो दिन पहले से ही पार्टी के नेतृत्वकारी सदस्यों का कोटा पहुंचना शुरू हो गया था।
श्रद्धांजलि अर्पित की
एमसीपीआई (यू) की राजस्थान राज्य कमेटी के सचिव महेन्द्र नेह ने बताया कि आज 3 अक्टूबर को देश एवं दुनिया भर के मज़दूर – किसान संघर्षों में शहीद हुए एवं क्रांतिकारी विचारों व आंदोलनों की अगुआई करने वाले वाम पंथी लोकतांत्रिक साथियों की भूमिका को याद करते हुए शोक प्रस्ताव पारित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक प्रस्ताव में माकपा के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी, बुद्धदेव भट्टाचार्य, लारेंस , एमसीपीआईयू के आरपी तिवारी, मुरलीधर टेलर, फिलिस्तीन के शहीदों और प्राकृतिक आपदाओं में मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट एवम् विश्लेषण प्रस्तुत
एमसीपीआई ( यू) के महा सचिव कॉमरेड एम अशोक ओंकार द्वारा हाल ही की अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट एवम् विश्लेषण प्रस्तुत किया गया, जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के बाद अन्तिम रुप दे कर केंद्रीय कमेटी के विचारार्थ प्रस्तुत एवम् अन्तिम रुप दिया जाएगा.
वाम लोकतान्त्रिक एकता पर सेमिनार शुक्रवार को
महेन्द्र नेह ने बताया कि बैठक के दूसरे दिन 04 अक्टूबर को लाला लाजपतराय भवन के मुख्य सभा कक्ष में वाम – लोकतांत्रिक एकतारू हमारे समय की सबसे बड़ी आवश्यकता विषय पर एक सेमिनार आयोजित की गई है। सेमीनार में राजस्थान के प्रमुख साम्यवादी दलों भाकपा के तारा सिंह सिद्धू,माकपा के दुलीचंद बोरदा एवं भाकपा ( माले) लिबरेशन के प्रोफेसर शंकर लाल चौधरी , एमसीपीआई (यू) के एम अशोक ओंकार,अनुभव दास शास्त्री, किरनजीत सिंह के साथ साथ राजस्थान सर्वाेदय मण्डल के प्रदेश संयोजक फतेह चन्द बागला व लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष अजय चर्तुवेदी अपने विचार व्यक्त करेंगे। सेमिनार में हाड़ोती अंचल के वामपंथी, लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता एवं प्रगतिशील विचारकों ,नागरिकों , बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों , पत्रकारों ,दलित एवम् महिला संगठनों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments