राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस नए चेहरों की खोज में जुटी

-देवेंद्र यादव-

devendra yadav
देवेंद्र यादव

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने अभी ऐलान नहीं किया है। संभवतः चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक होगा। राजस्थान में कांग्रेस अपनी सत्ता को गवाना नहीं चाहती है, तो वही भाजपा राजस्थान की सत्ता में वापसी करना चाहती है। सत्ताधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के नेता और चुनावी रणनीतिकार, इस समय इसी उधेड़बुन में लगे हुए हैं।
कांग्रेस ने अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए, अपनी पूरी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। इसमें तमाम चुनावी कमेटियों की लगभग घोषणा कर दी है। उसके पर्यवेक्षक लगभग सभी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। कमेटियों ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। जबकि भाजपा इस मामले में कांग्रेस से कमजोर नजर आ रही है। भाजपा के नेता प्रदेश में रैली निकालने में व्यस्त नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता जीतने वाले उम्मीदवारों की खोज में लगे हुए हैं।
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस का लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन, लंबे समय से मिशन के राष्ट्रीय संयोजक के राजू के नेतृत्व में सक्रिय है। यह मिशन राजस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग मैं नई लीडरशिप डेवलप करने के अभियान में जुटा हुआ है।
राजनीतिक गलियारों में मिशन को लेकर चर्चा है कि, कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में हिमाचल और कर्नाटक की तरह विधानसभा चुनाव में नए चेहरे अधिक उतार सकती है, खासकर नए चेहरे दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के हो सकते हैं। मृदु भाषी सहजता से कार्यकर्ताओं से मिलने वाले कांग्रेस वर्किंग कमेटी के नेता के राजू का जादू इस समय राजस्थान के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ताओं के बीच सर चढ़कर बोल रहा है। कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन को लेकर दलित आदिवासी ओबीसी और माइनॉरिटी के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। यह सब के राजू और लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शंकर यादव के नेतृत्व में हो रही कार्यशाला को देखने से लग रहा है कार्यशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
सवाल यह है कि क्या कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के अभियान से भाजपा डर गई है क्या भाजपा भी पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरे उतारने की तैयारी में जुट गई है।
शायद भाजपा की कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के गुट के नेताओं को यही चिंता सता रही है, यदि भाजपा के रणनीतिकारों ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने नए चेहरों को उतारा तो फिर उनका क्या होगा।
चिंता भाजपा में ही नहीं है बल्कि कांग्रेस में भी उन नेताओं को है जो नेता लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के नाम पर अपना टिकट गंवा सकते हैं क्योंकि कांग्रेस अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए जीतने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतरेगी। इसके लिए कांग्रेस की खोज जारी है, और इसमें कांग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बड़ी भूमिका है।

देवेंद्र यादव, कोटा राजस्थान

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments