जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को भाजपा की पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय ‘अनशन’ शुरू किया। कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट का अनशन पार्टी विरोधी और हितों के ख़िलाफ़ है। हालांकि, सचिन पायलट के इस अनशन को लेकर कांग्रेस में हलचल शुरू है। पायलट के समर्थन में अनशन स्थल पर कई प्रमुख नेता भी पहुंचे हैं।
सचिन पायलट के अनशन स्थल पर समर्थकों की भीड़ जुटती जा रही है. कई नेता भी अनशन स्थल पर नजर आ रहे है। गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह भी सचिन पायलट के अनशन को समर्थन देने पहुंचे हैं।