सनातन धर्म पर उदयनिधी स्टालिन का विवादास्पद बयान

jnotgtw1 400x400
उदयनिधी स्टालिन

-विष्णुदेव मंडल-

विष्णु देव मंडल

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार में खेलमंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उदयनिधी ने शनिवार को एक निजी सम्मेलन को संबोधित करते हुए ने सनातन धर्म पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति मलेरिया, डेंगू और कोरोना महामारी की तरह है जिसका विरोध नहीं बल्कि खत्म करने की जरूरत है। हमें मिलजुल कर देश से सनातन धर्म को खत्म करना होगा तब जाकर देश में अमन चैन और सामाजिक न्याय व्यवस्था बनेगी।
उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीं पार्टी एआईएडीएमके को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने एआईएडीएमके पर हमला करते हुए कहा कि एआईएडीएमके अन्ना के आदर्श पर नहीं चल रही। यह पार्टी अमित शाह के नक्शे कदम पर चल रही है। इन्हें द्रविड़ दल कहना अनुचित है।

amit
उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है की हमारे प्रतिद्वंद्वी सनातन धर्म के खिलाफ बोलने पर मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन मैं दिवंगत कैलेंझर करुणा निधि के पोता हूं औरं किसी से नहीं डरता। हम द्रविड़ मॉडल को लेकर सत्ता में आए हैं और तमिलनाडु में सिर्फ द्रविड मॉडल ही चलेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में वह अर्थात डीएमके कांग्रेस गठबंधन को ही वोट दें।
यहां उल्लेखनीय है की तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन पहले भी हिंदी के लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं जिससे कई बार हिंदी भाषी लोगों को स्थानीय लोगों से परेशानी हुई । बहरहाल सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर उन्होंने भाजपा को एक नया मुद्दा दे दिए है जिसका इस्तेमाल भाजपा पूरे देश में कर सकती है।

uday
गौरतलब यह भी है की सनातन धर्म पर विवादित बयान पूर्व मुख्यमंत्री एम करुनानिधि भी समय-समय पर देते रहे थे। उन्होंने भी राम का अस्तित्व पर ही सवाल उठाए थे जिसका खामियाजा उन्हें और उनकी पार्टी को कई बार उठाना पडा था। अब करुणानिधि के पोते उदयनिधि स्टालिन अपने दादा के नक्शे कदम पर चल निकले हैं और उन्होंने भी सनातन धर्म की महामारी से तुलना की है। अब देखना यह है कि तमिलनाडु के लोग इस बयान को किस तरह से लेते हैं।
(लेखक तमिलनाडु के स्वतंत्र पत्रकार हैं। यह लेखक के निजी विचार हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments