
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में आज हाडोती किसान यूनियन ने सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयन्ती पर उनके सुझाये मार्ग पर चलने एवं उनके बताये कार्यो को पूरा करने का संकल्प किया।
आज सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक जगदीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारत में चरित्र और नेतृत्व के क्षेत्र में संभवतः गांधी के बाद सबसे महान व्यक्ति थे। उनकी महत्ता उनके अपने प्रीतिपरायण और दीन-दुःखी लोगों, किसानों और अस्पृश्य की उनकी सेवा सम्बंधी निष्ठा में निहित थी । वे एक क्रांतिकारी योद्धा थे , जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में प्रचुर प्रसिद्धि प्राप्त की। वे आजीवन जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रहे परंतु कभी किसी पद की लालसा नही की। अपने विचारों और आस्थाओं के लिए त्याग करने की उनमें एक अद्भुत क्षमता थी जो आज के युवकों के लिए आदर्श बन सकती है ।
वरिष्ठ किसान नेता दशरथ कुमार ने जेपी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को समाप्त कराने के लिए देश के युवाओं का नेतृत्व करते हुए देशव्यापी अहिंसात्मक आन्दोलन के दबाव से तत्कालीन केन्द्र की सत्ता को सरकार बचाने एवं सरकार में बने रहने के लिए आपातकाल घोषित कर लाखों लोगों को यातनाए देने के लिए रातों रात जेलों में डालना पडा। जेपी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को संगठित कर तानाशाह सत्ता को लोकतांत्रिक व्यवस्था मतदान के आधार पर सत्ता छोड़ने के लिए विवश किया लेकिन आज भी चुने हुए प्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार मतदाताओं को नहीं मिला जिसके लिए संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
आयोजित चर्चा एवं कार्यक्रम में सूरज मल, सर्वर हुसैन,ललित सुमन,प्रमोद कुमार,हेमंत मेहरा,श्याम सिंह,मनोज कुमार सोनी,अब्दुल गफ्फार खान,सैन्की सिंह, जसराज मीणा,हरीश,नवीन शर्मा, लोकेश मेघवाल, सुरेश गोचर आदि प्रतिनिधियों ने सम्पूर्ण क्रांति,आमूल-चूल परिवर्तन के लिए कार्य करने की संकल्पबद्धता दोहराई एवं अपने अपने विचार व्यक्त किये।

















