
-विष्णु देव मंडल-

(स्वतंत्र पत्रकार एवं व्यवसायी)
राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा इन दिनों कर्नाटक में है। इस पद यात्रा के 25 दिन पूरे हो चुके हैं। केरल के बाद कर्नाटक में भी इस पदयात्रा को काफी जन समर्थन मिल रहा है। इस पद यात्रा से राहुल गांधी का नया चेहरा उभर कर सामने आया है। जहां उन्हें केरल में बच्चों, बूढों और हर तबके का समर्थन मिला जो उनकी लोकप्रियता को दर्शा रहा है। उनका एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें वह भारी बारिश के बावजूद मैसूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई थी। इसमें राजस्थान से अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हो चुके हैं। उदयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी की इस पदयात्रा की योजना तैयार हुई थी। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर करेगी। इस भारत जोडो यात्रा के राजस्थान चरण में राहुल गांधी कोटा होकर भी गुजरेंगे। राहुल के साथ पद यात्रा में समय समय पर प्रमुख नेता तो शामिल होते रहे हैं लेकिन करीब 125 पदयात्री पूरी यात्रा में साथ रहेंगे।
राहुल गांधी ने मैसूर में भारी बारिश के बीच सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना है। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक का अपना सफर पूरा करेगी ये बारिश तो क्या इसे कोई नहीं रोक सकता।

















