अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न

-रोचक स्पर्धा के बीच महाविद्यालय का नाम रोशन किया

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ । इस दौरान कोटा आर्ट्स कॉलेज के अनेक प्रतिभागियों ने अलग अलग स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया। अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय कला महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने इस प्रकार से मेडेल प्राप्त किए । तीन स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक व चार कांस्य पदक के साथ महाविद्यालय की टीम के प्रदर्शन पर महाविद्यालय का समस्त परिवार अपने को हर्षित महसूस कर रहा है। उपरोक्त जानकारी खेल प्रभारी डॉ अमिताभ बासु ने दी।

1. दयाराम ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2. खुशी वर्मा ने जेवलियन थ्रों में प्रथम स्थान तथा प्रीति चारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
3. 10 किमी दौड़ में विजय साक्यवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
4. 4×100 रिले में सौरभ तेज सिंह, संजय व विपिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
5. खुशी वर्मा ने लांग जम्प में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6. बादल मीणा ऊंची कूद में दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजय साक्यवाल ने 21 किमी दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे । शीतल वर्मा ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्वा ने 100 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4×4 रिले में संजय , विपिन, अभिषेक, सौरभ ने प्रदम स्थान प्राप्त किया। सौरभ ने 200 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की टीम मैनेजर डॉ गुलाम रसूल खान व कोच रवि चौधरी के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया था। पूरी टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments